बिहार: पटना सिटी के बौली मोड़ स्थित गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल में उस वक़्त अफरा तफरी मच गई जब जर्जर पड़े महिला वार्ड से धुआं निकलने लगा.
वहीं अस्पताल प्रबंधक द्वारा सूचना दिए जाने पर फ़ायर बिग्रेड की दो गाड़ियां पहुंची, जहां फायर बिग्रेड के जवानों ने कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
बताया जाता है कि अस्पताल परिसर में स्थित जर्जर हालत में पड़े महिला वार्ड वीरान पड़ा हुआ है तो वही असमाजिक तत्वों का जमावड़ा भी लगा रहता है.
आशंका जताई जा रही है कि असामाजिक तत्वों द्वारा बीड़ी या सिगरेट पीकर फेक दिए जाने से कूड़े के ढ़ेर में आग पकड़ ली, जहां देखते-देखते आग बिल्डिंग के पूरे वार्ड में फैलने लगा जहां फायर बिग्रेड के जवानों ने कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया.