निरंजन सिन्हा,
(छतरपुर)पलामू: वर्तमान में जम्मू – काश्मीर में तैनात छतरपुर के काला पहाड़ ग्राम निवासी सीआरपीएफ के जवान ने अपने परिवार के लिए न्याय व सुरक्षा हेतु पलामू पुलिस से गुहार लगाई है. छतरपुर प्रखंड अंतर्गत काला पहाड़ ग्राम निवासी स्व शंभू पासवान के पुत्र भीम पासवान बताते है कि उनकी मां ने दो वर्ष पहले छतरपुर थाने में एससी/ एसटी एक्ट के तहत कांड संख्या 105/2017 दर्ज कराई थी जिस मामले में अब तक कोई करवाई नहीं किए जाने से नाराज़गी जताते हुए न्याय की गुहार लगाई है.
भीम पासवान वर्तमान में जम्मू कश्मीर में सीआरपीएफ सी /133 बटालियन में तैनात है व देश को आंतांकियो से सुरक्षित रख रहे है लेकिन इस दौरान उन्हें अपने परिजनों की सुरक्षा की चिंता सताती रहती है. उनका कहना है कि करीब दो वर्ष पूर्व गांव के ही रामगुलाम यादव सहित अन्य पांच लोगो के द्वारा उनके जमीन पर कब्ज़ा करने की कोशिश की जा रही थी जिसे देख घर में अकेले रह रही उनकी मां और बहन ने इस पर विरोध जताया. जिसके बाद सभी ने उनकी मां शकुंटी कुंवर पर व उनकी छोटी बहन पर लाठी डंडे से प्रहार करते हुए जातिसूचक शब्द का प्रयोग कर गाली गलौज भी की थी.
जिसे लेकर छतरपुर थाने में एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था. थाने में मामला दर्ज होने के बाद उक्त लोगो के द्वारा व अन्य नंबरों से नक्सली के नाम पर उन्हें व उनके घर वालो को धमकी दी जाने लगी थी. जिसे लेकर भीम पासवान ने तत्कालीन पुलिस अधीक्षक को पत्र लिख इस बात से अवगत कराते हुए उक्त विवाद का निपटारा प्राथमिकता के आधार पर करने की बात कहीं थी, ताकि तनावमुक्त होकर देश की सेवा कर सके.
भीम पासवान का कहना है कि इन सब के बावजूद तब से लेकर अब तक मामला दर्ज होने के बाद किसी तरह की कानूनी प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ाई गई , इस दौरान व कई बार छुट्टी लेकर घर आए और अधिकारियों से मिलते भी रहे , यहां दोषी पर किसी तरह की करवाई ना होने से उन्हें सह मिल गई है और उनके द्वारा लगातार जवान के परिवार को धमकी दी जाती रही और अब धमकियों का सिलसिला और बढ़ गया है. जिसे लेकर इस विवाद का निपटारा करते हुए प्रताड़ित करने वालो पर करवाई की गुहार लगाई है .