दिल्ली: भारत-चीन सीमा पर चल रहे तनाव के बीच आर्मी चीफ जनरल एम एन नरवणे ने शनिवार को कहा कि सीमा पर स्थिति नियंत्रण में है. नरवणे ने कहा, “मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि चीन के साथ हमारी सीमाओं पर स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है.
हमारे बीच बातचीत की एक श्रृंखला चल रही है, जो कोर कमांडर स्तर की वार्ता के साथ शुरू हुईं और स्थानीय स्तर पर समकक्ष रैंक के कमांडरों की बैठकें जारी हैं.”
नरवणे ने आगे कहा, “हम उम्मीद कर रहे हैं कि लगातार संवाद (बातचीत) के माध्यम में से हम (भारत-चीन) सभी मतभेदों को दूर करने में कामयाब रहेंगे, हर चीज नियंत्रण में है.” नरवणे ने शनिवार को यह बातें इंडियन मिलिट्री एकेडमी (आईएमए) की पासिंग आउट परेड के मौके पर संवाददाताओं से कही.
नरवणे ने कहा कि जारी बातचीत के जरिये दोनों देशों के बीच के सभी कथित मतभेदों को सुलझा लेंगे. सेना प्रमुख ने कहा कि हम उम्मीद कर रहे हैं कि जारी वार्ता के माध्यम से हम जो (भारत और चीन) आराम करने के लिए स्थापित होंगे, उन सभी मतभेदों को दूर किया जाएगा.”