साहेबगंज: रांगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बड़ा दिग्धी पंचायत के सुंडी टोला के 26 वर्ष के एक युवक ने घरेलू कलह के कारण आत्महत्या कर लिया.
सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रांगा थाना के सुंडी टोला निवासी मंटू मंडल पिता बसंत मंडल ने आपसी कलह के कारण दिन शनिवार को आत्महत्या कर के अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया.
इस घटना की सूचना मिलने पर रांगा थाना के SI अनिल दुबे मौके पर पहुंच कर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजमहल भेज दिया. रांगा थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.