जगदम्बा प्रसाद शुक्ल
प्रयागराज : प्रयागराज के जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने शनिवार को संगम सभागार में नगर निगम के अधिशासी अधिकारियों के साथ एक बैठक की. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना एवं राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत दिए जा रहे लोन सहित अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की. इस दौरान नगर निगम के अधिकारियों से स्ट्रीट वेंडर एवं स्वरोजगार जैसे कढ़ाई, बुनाई, सिलाई, ई रिक्शा, ऑटो रिक्शा चालकों को दिए जा रहे लोन से संबंधित जानकारी प्राप्त किया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी को भी लोन प्राप्त करने के लिए बैंक या आपके स्तर से कोई समस्या नहीं आनी चाहिए इसका विशेष ध्यान दिया जाय. कोरोना के कारण बहुत से लोग दूसरे प्रान्तों से अपने घर आये हैं जिन्हें स्वरोजगार स्थापित करने के लिए लोन की आवश्यकता है इसलिए शासन की मंशा के अनुसार उनकी हर संभव सहायता की जानी चाहिए। हमे तत्परता से एवं समयबद्ध तरीके से इस कार्य को पूरा करना है। हमें अपने कार्यों में प्रगति दिखानी होगी तथा यह भी ध्यान रखना होगा कि जो वास्तव में जरूरतमंद हैं उनकी हरसंभव सहायता की जानी चाहिए.