दिल्ली: राजनाथ सिंह ने रविवार यानी 14 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘जम्मू-कश्मीर जनसंवाद रैली’ को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, कोरोना का संकट आने के बाद वर्चुअल रैली का सिलसिला भाजपा ने देश के कार्यकर्ताओं से देश की जनता के साथ संवाद करने के लिए प्रारंभ किया है. भारत की राजनीति डिजिटल दुनिया की ओर प्रस्थान कर चुकी है
1984 में जब हमें मात्र 2 सीटें प्राप्त हुई थी, तो राजनीतिक विश्लेषकों ने ये कहना शुरू कर दिया था कि भाजपा समाप्त हो जाएगी. लेकिन उस समय के हमारे नेता आदरणीय अटल जी आडवाणी जी ने इस चुनौती को स्वीकार किया संकल्प लिया, जिसका परिणाम आज आप देख रहे हैं कि 2 से लेकर दोबारा सरकार बनाने तक की यात्रा हमने की. भाजपा ने जो कहा उसे अवसर मिलते ही उस काम को पूरा किया गया. भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो कहती है, वह करती है.
राजनाथ सिंह ने कहा, किसी ने कहा है- ‘दर्द की रात गई, गम का खजाना भी गया, मोदी तेरे हिम्मत से ये दाग पुराना भी गया.’ अनुच्छेद 370 का बहुत पुराना दाग था वो भी मोदी सरकार में समाप्त हुआ.
इस दौरान राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा भारतीय सैनिकों की तारीफ की.