बेतिया : पश्चिमी चम्पारण जिला अन्तर्गत नरकटियागंज भाजपा युवा मोर्चा की बैठक आज दिन रविवार को नरकटियागंज युवा मोर्चा अध्यक्ष रवि भूषण कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य अतिथि युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष धनरंजन कुशवाहा जी उपस्थित रहे बैठक में भाजपा सरकार के दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष में सरकार के गौरवशाली कार्यों को जन जन तक पहुंचाने के लिए युवा मोर्चा के एक-एक कार्यकर्ता कटिबद्ध है. भाजपा सरकार के द्वारा चलाये गए क्रियाकलापों को भारत के एक एक जनता, एक एक घर तक पहुंचाने एवं लोगों के समक्ष अपने बातों को रखना साथ किए गए कार्यों का उल्लेख पत्रक एवं फोल्डर के माध्यम से बताना है. चाहे वह कार्य समाज में फैले मुस्लिम बहनों के कोढ रूपी तीन तलाक से मुक्ति का हो ,या धारा 370 एवं 35A का हो या सर्वव्यापी मुद्दा राम मंदिर का हो ।जिलाध्यक्ष धनरंजन कुशवाहा ने बताया कि देश का मान विश्व के पटल पर बढ़ाने का श्रेय देश के प्रधानमंत्री माननीय मोदी जी को जाता है युवा मोर्चा के जिला महामंत्री अर्जुन भारतीय ने कहा कि आज देश के साथ साथ पूरा विश्व कोविड-19 जैसे महामारी से लड़ रहा है उस विकट परिस्थितियों में माननीय मोदी जी ने 105 देशों हाइड्रोक्सोलोरोक्वीन जैसे दवा को मुफ्त में निर्यात किया। बैठक में जिला उपाध्यक्ष प्रतीक एडविन शर्मा ,आईटी सेल के रंजीत द्विवेदी ,पूर्वी मंडल के अध्यक्ष प्रदीप राज ,साठी मंडल अध्यक्ष सुशील कुमार टाइगर, मिट्ठू सोनी ,उत्तम सोनी, गोलू कुमार, विनोद कुमार ,राजन पटेल ,रंजीत कुमार ,संतोष पाठक ,रमेश शाह ,कृष्णा साह, अजीत गुप्ता , संजू कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे.