रांची: भारतीय जनता युवा मोर्चा साहेबगंज जिला द्वारा आयोजित युवा संकल्प रैली को झारखण्ड भाजपा कब प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, राजमहल के लोकप्रिय विधायक सह भाजपा के प्रदेश महामंत्री अनन्त ओझा, पार्टी के वरिष्ठ नेता बालमुकुंद सहाय एवं भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार ने संबोधित किया.
रैली की अध्यक्षता एवं संचालन भाजयुमो साहेबगंज जिला अध्यक्ष सुनील सिंह ने किया.रैली में जहां स्वागत भाषण भाजयुमो के प्रदेश कार्यसमिति समिति सदस्य पप्पु ठाकुर ने किया.
वहीं प्रधानमंत्री द्वारा देशवासियों को भेजे गए संकल्प पत्र को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पंकज घोष ने पढ़कर सभी लोंगों को संकल्प दिलाया.
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह, राकेश चौधरी,प्रदेश मीडिया प्रभारी निशिकान्त चौहान एवं प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी राहुल अवस्थी उपस्थित थे.
रैली को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि कोरोना जैसी विपदा की घड़ी में भाजयुमो साहिबगंज जिला सहित पूरे प्रदेश में जिस प्रकार से सेवा कार्य चलाये गए वह सच में ऐतिहासिक है,अनुकरणीय है.
उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ता ऐसी पीढ़ी के संवाहक हैं जो वर्तमान में राज्य व समाज हित में काम करते हैं और उसका भविष्य भी गढ़ने का काम करते हैं.उन्होंने कहा कि यह वक्त राजनीति करने का नहीं है बल्कि सेवा भाव से हमें जरूरतमंदों की सेवा करने का है.
उन्होंने राज्य की हेमंत सरकार की विफलता पर सरकार को घेरते हुए कहा कि एक तरफ जहां इस विपदा की घड़ी में सेवा करने वाले लोग हैं वहीं दूसरी तरफ सरकार में शामिल घटक दल के लोग मेवा खाने में मशगूल हैं.
भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंद लोगों के बीच सुखा राशन, मोदी आहार, सैनिटाइजर, मास्क, साबुन, सामुदायिक किचन चलाकर पका भोजन, जरूरतमंदों को दवाईयां एवं ब्लड देकर सेवा का अभूतपूर्व उदाहरण प्रस्तुत किया है.
उन्होंने कहा कि एक और राज्य सरकार जहां प्रवासी मजदूरों को वापस लाने में आनाकानी करती रही वहीं राज्य के एक मंत्री द्वारा बसों में ठूंस-ठूंस कर बांग्लादेशी घुसपैठियों को बांग्लादेश सहित अन्य स्थानों पर पहुंचाने का काम किया गया. यह सब कारनामा सरकार के इशारे पर किया गया और सरकार चुप्पी साधे रखी.
भाजपा के हम सब कार्यकर्ता प्रवासी मजदूर भाइयों को लाने के लिए केंद्र सरकार से आग्रह किए और हमारे आग्रह को स्वीकारते हुए केंद्र की रेल मंत्रालय ने ट्रेन मुहैया करायी. लोग अपने घरों को वापस आने लगे.
यही नहीं जब प्रवासी मजदूर वापस अपने घरों को आने लगे तो जिन लोगों के पैरों में चप्पल नहीं थे उन्हें चप्पल दिया,कड़ी धूप में चल रहे लोगों को छाता उपलब्ध कराया, भोजन उपलब्ध कराया तथा गंतव्य स्थल तक जाने के लिए कई जगहों पर हमारे कार्यकर्ताओं ने गाड़ियां भी उपलब्ध कराई और राज्य की सरकार हाथ पर हाथ धरे सुविधा मुहैया कराने के बजाय मूकदर्शक बनी रहे .
उन्होंने मोदी 2 सरकार के बेमिसाल 1 साल पूरा होने पर प्रधानमंत्री जी को बधाई देते हुए कहा कि देश की जनता आज मोदी जी के साथ जहां वर्षों से लंबित राम मंदिर का निर्माण प्रारंभ हुआ वहीं जम्मू कश्मीर से धारा 370 एवं 35 A को हटाकर कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बना दिया गया.
यह मोदी ने देश को बहुत बड़ी सौगात दी है. उन्होंने कहा किस कोरोना संकट में जहां विश्व भर की अर्थव्यवस्था चरमराई हुई है वहीं प्रधानमंत्री ने देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए देश के विभिन्न सेक्टरों में 20 लाख रुपये का विशेष आर्थिक पैकेज देश को दिया.
रैली को संबोधित करते हुए राजमहल के लोकप्रिय विधायक सह भाजपा के प्रदेश महामंत्री अनंत ओझा ने कोरोना संकट में भाजयुमो साहिबगंज जिला के अध्यक्ष सुनील सिंह सहित प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार की पूरी टीम को किए जा रहे सेवा कार्यों के लिए बधाई देते हुए कहा कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सिर्फ सड़कों पर संघर्ष करते ही दिखाई नहीं देते हैं, बल्कि विपदा और संकट की घड़ी में सड़कों पर सेवा कार्य भी करते दिखाई देते हैं.
इस कोरोना संकट में राज्य की जनता ने इसे भली-भांति देखा और सराहा भी.उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी में जहां दुनियाभर के देश घबराहट की स्थिति में थे.
वहीं हमारे देश में प्रधानमंत्री मोदी जी ने कोरोना के दस्तक देने से पूर्व ही पूरे देश में जनता कर्फ्यू का आह्वान कर एवं लगातार लॉकडाउन लगाकर जिस प्रकार कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ते हुए देशवासियों को बचाने का काम किया वह ऐतिहासिक कदम है.जिसकी दुनिया भर के सभीे देशों ने जमकर सराहना की.
यही नहीं इस आपदा में जहां विश्व भर की अर्थव्यवस्था चरमरा गई. वहीं देश के प्रधानमंत्री ने देश के विभिन्न सेक्टरों में 20 लाख करोड़ का विशेष आर्थिक पैकेज देश को समर्पित करने का काम किया एवं 1 लाख 70 हजार करोड़ की राशि सीधे गरीबों एवं किसानों के खाते में DBT के माध्यम से भेजने का भी काम किया.
रैली को संबोधित करते हुए भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि हम युवा मोर्चा के कार्यकर्ता राष्ट्रभक्ति भावना से ओतप्रोत हैं देश सेवा-समाज सेवा हमारा धर्म है.
हम जरूरतमंदों की सेवा अनवरत जारी रखेंगे. उन्होंने जिले के सभी कार्यकर्ताओं को सेवा कार्य के लिए बधाई दिया एवं आगे जारी रखने का आह्वान भी किया.
रैली में भाजयुमो के नेता कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं युवा शामिल हुए.