पटना: टीवी सीरियल पवित्र रिश्ते से दर्शकों के बीच जगह बनाने वाले एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या करके अपनी जान ले ली है. सुशांत 34 साल के थे और डिप्रेशन का शिकार थे.
इस खबर के आने के बाद से सभी को बड़ा झटका लगा है. सुशांत के परिवार वाले इस खबर को सुनने के बाद सदमे में हैं. हालांकि सुशांत के आत्मह्त्या करने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.
सुशांत सिंह राजपूत पटना के रहने वाले थे. वो मुंबई के बांद्रा में अकेले रहते थे. सुशांत के नौकर ने पुलिस को उनके बारे में खबर दी. इस समय पुलिस सुशांत सिंह राजपूत के पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है.
वहीं पटना में सुशांत के परिवार का हाल बुरा है. उनके पिता के के सिंह पटना में ही रहते हैं. उन्हें फोन पर सुशांत की मौत की खबर मिली और अभी वे बोल पाने की हालत में नहीं हैं. फिलहाल वो सदमे में हैं और परिवार के आंसू नहीं रुक रहे हैं.