बिहार: मानसून ने बिहार की राजधानी पटना समेत 27 जिलों में अपनी दस्तक दे दी है. रविवार की शाम से ही बिहार के कई जिलों में बादलों की आवाजाही दिखी जिसके बाद कई जगहों पर झमाझम बारिश भी हुई. दक्षिणी पश्चिमी मानसून शनिवार को ही बिहार में प्रवेश कर गया था जिसके बाद रविवार को इसने बिहार के विभिन्न हिस्सों के 27 जिलों में अपनी धमाकेदार एंट्री की.
अगले 24-48 घंटे में झमाझम बारिश
बिहार के पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, सीवान, सारण, भोजपुर, बक्सर, गोपालगंज, रोहतास, भभुआ औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल समेत कई जिलों में हल्की और तेज बारिश हुई. इन जिलों में मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटों में झमाझम बारिश होने की संभावना जताई है.
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पूरे बिहार को कवर करने के बाद मानसून यूपी में प्रवेश करेगा. बिहार में आमतौर पर देखा जाता है कि मॉनसून की एंट्री लेट होती है लेकिन इस बार मानसून ने समय से पहले दस्तक दी है.