लखीसराय :- लखीसराय सूर्यगढ़ा प्रखंड के कजरा थाना अंतर्गत पोखरामा में सूर्य मंदिर के निकट बनी झोपड़ी में पुलिस ने छापामारी की. छापामारी के दौरान एक देसी पिस्तौल के साथ आठ जिन्दा कारतूस बरामद किया गया.
थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया कि गुप्ता सूचना मिली थी कि पोखरामा गांव में कुछ अपराधी हथियार के साथ झोपड़ी में छिपे हैं. सूचना पर छापामारी करने पर एक देसी पिस्तौल एवं आठ जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. जबकि अपराधी वहां से फरार होने में कामयाब रहे.