लखीसराय :- लखीसराय एसपी सुशील कुमार ने लखीसराय पुलिस केंद्र स्थित सभाकक्ष में जिले के सभी पुलिस थानाध्यक्षों के साथ बैठक की. घंटों तक चली इस बैठक में आगामी विधान सभा चुनाव की तैयारी पर विस्तार से चर्चा की.
एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को चुनाव में गड़बड़ी करने वाले लोगों की सूची तैयार करने को कहा है. साथ ही ज्यादा से ज्यादा मात्रा में धारा 107 व 114 की कार्रवाई करने का आदेश दिया है. एसपी ने कोरोना काल मे कोर्ट द्वारा निर्गत मामलों को प्राथमिकता के साथ निष्पादन करने का निर्देश दिया है. साथ ही हाल में हुए गंभीर अपराध मामले के नामजद लोगों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.
एसपी ने थानावार समीक्षा करते हुए सभी को विधान सभा चुनाव को ध्यान में रखकर हर प्रकार की तैयारी में जुट जाने का निर्देश दिया. फरार वारंटियों की सूची बनाकर कार्रवाई करने तथा सभी थानों में गुंडा पंजी करने को कहा.
बैठक में एसडीपीओ रंजन कुमार सहित जिले के सभी थानों के थानाध्यक्ष तथा अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.