नई दिल्ली: कोरोना महामारी के बीच पेट्रोल और डीजल की कीमत 82 दिनों से एक ही पायदान पर टिकी हुई थी, लेकिन तेल विपणन कंपनियों (OMCs) ने लगातार नौवें दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा किया है.
दिल्ली में 48.2 पैसे की बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल अब 74.62 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल में 59 पैसे की वृद्धि के बाद 76.26 रुपये प्रति लीटर हो गया है. रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत में 62 पैसे और डीजल में 64 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी.
रविवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 62 पैसे की बढ़ोतरी के बाद 75.78 रुपये प्रति लीटर थी और 64 पैसे की बढ़ोतरी के बाद डीजल 74.03 रुपये प्रति लीटर था.