कानपुर: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर रविरात रात दिल्ली से बिहार जा रही बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई. बस मुजफ्फरपुर के लिए मजदूरों को लेकर रवाना हुई थी. हादसे में करीब 25 मजदूर घायल हो गए हैं, जबकि 3 की हालत नाजुक बनी हुई है.
इन्हें कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर किया गया है. बाकी अन्य को बिल्हौर सीएचसी में इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. बताया जा रहा है कि हादसा ड्राइवर के नींद आने से हुआ.
बस में कुल 35 यात्री सवार थे. सभी दिल्ली में फैक्ट्रियों में काम करने वाले मजदूर हैं, जो अपने संसाधनों से अपने प्रदेश और जनपदों के लिए दिल्ली से प्राइवेट बस करके निकले थे.
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस हाईवे पर बिल्हौर थाना क्षेत्र के मोड़ के पास डिवाइडर से टकराकर बस पलट गई. हादसे की सूचना पर बिल्हौर थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष अवस्थी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस के माध्यम से सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया.
बस में सवार 25 लोग घायल हुए हैं, हादसे की सूचना पर अधिकारी और स्वास्थ्य महकमे के लोग सीएचसी पहुंचे. सभी मजदूर बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं. सुबह होते ही तीन गंभीर रूप से घायल श्रमिकों को कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.