यमुनानगर: गुलाब नगर काॅलोनी के एक खाली प्लाट में बिजली बोर्ड के कनिष्ठ अभियंता का शव मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ट्रामा सेंटर में भेज दिया और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
मृतक की पहचान पटेल नगर में निवासी महेंद्र कुमार बिजली बोर्ड से रिटायर कनिष्ठ अभियंता के रूप मे हुई . बताया जा रहा है कि महेन्द्र कुमार लम्बे समय से ही शराब पीने का आदी था .
रविवार को भी उसने गुलाब नगर में खाली पड़े प्लाट में बैठ कर देर शाम तक शराब पी और उसका शव सोमवार को सुबह प्लाट में पड़ा मिला जब आसपास के लोग अपने घरों से बाहर निकले तो उन्होंने उसे वहां पर लेटे पाया तो पास जाकर देखा तो उसकी सांसे नहीं चल रही थी.
इसकी सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर के शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए ट्रामा सेंटर भिजवा दिया है .
वहीं उसके परिजनों को सूचना देकर के उनके बयान पर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. हमीदा पुलिस चौकी इंचार्ज ईश्वर चंद ने बताया कि रविवार को इसने अधिक शराब पी थी और हो सकता है ज्यादा पीने के कारण इसकी मौत हो गई हो. बाकी जो भी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी.