यमुना में डूबने से व्यापारी की मौत, बॉडी बरामद

प्रयागराज: दोस्तों के साथ यमुना में नहाने गए व्यापारी विक्की साहू की शनिवार शाम डूबने से मौत हो गई. उसे नदी में डूबते देख शोर मचाते हुए साथी पानी से बाहर आ गये. आवाज सुन आसपास के लोग दौड़ पड़े. मामले की सूचना कीडगंज पुलिस को दी गई. स्थानीय नाविक व गोताखोरों ने घंटों मशक्कत के बाद उसकी बॉडी बरामद की.

बैरहना के हैं दोनों दोस्त

शहर के कीडगंज निवासी विक्की साहू घर में किराने की दुकान चलाते थे. बताते हैं कि शनिवार शाम करीब छह बजे वह बैरहना पहुंचा. वहां उसकी मुलाकात दोस्त अजय और आशीष से हुई. तीनों आपस में उमस भरी गर्मी को लेकर चर्चा करने लगे. अचानक तीनों ने संगम में स्नान का प्लान बना लिया. प्लान के तहत वे संगम में स्नान करने जा पहुंचे. तब तक करीब सात बज चुके थे. स्नान कर ही रहे थे कि विक्की साहू अचानक गहरे पानी में डूबने लगा. उसे डूबते हुए देख अजय व आशीष चीखने लगे. उनकी आवाज सुन आसपास के लोग दौड़ पड़े. तब तक सूचना मिलने पर गोताखोर के साथ कीडगंज इंस्पेक्टर भी पहुंच गये. गोताखोर नाविकों की मदद से उसकी तलाश शुरू कर दिया. करीब आठ बजे उसकी बॉडी बरामद की गई. उसके दोस्तों द्वारा बताए गए परिजनों के नंबर पर पुलिस ने खबर दी. जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया. रविवार को उसकी बॉडी का पोस्टमार्टम हुआ.

Next Post

Recent News