नई दिल्ली: बाइटडांस ने Vigo Video और Vigo Lite एप को बंद करने का फैसला लिया है. चीन की टेक्नोलॉजी कंपनी और टिकटॉक की पैरेंट कंपनी बाइटडांस (ByteDance) अपने दो एप्स को बंद करने जा रही है. खास बात यह है कि ये दोनों एप्स भारत में काफी लोकप्रिय हैं. बता दें कि ये दोनों एप्स काफी हद तक टिकटॉक की तरह ही हैं.
टिकटॉक की तरह विगो वीडियो और विगो लाइट एप शॉर्ट वीडियो एप हैं. इन दोनों एप्स में लिप सिंकिंग के जरिए यूजर्स वीडियो बनाते हैं. बाइटडांस के मुताबिक अक्टूबर 2020 के बाद ये दोनों एप्स बंद हो जाएंगे. कंपनी ने “a farewell letter,” में विगो वीडियो और विगो लाइट एप को बंद करने का एलान किया है, हालांकि कंपनी ने इन दोनों एप्स को बंद करने का कारण नहीं बताया है. वैसे कंपनी की चाहत है कि इन दोनों एप्स के यूजर्स टिकटॉक पर जाएं.
टिकटॉक की तरह बाइटडांस के ये दोनों एप्स भी पूरी दुनिया में काफी लोकप्रिय हैं, हालांकि भारत में इनके यूजर्स की संख्या अधिक है. भारत में टिकटॉक यूजर्स की संख्या जहां 20 करोड़ है, वहीं Vigo Video के भारत में 40 लाख मंथली एक्टिव यूजर्स हैं. विगो लाइट के भारत में यूजर्स की संख्या 15 लाख है।
विगो वीडियो और विगो लाइट एप के यूजर्स भारत के अलावा बांग्लादेश जैसे अन्य देश में भी हैं। भारत के अलावा अन्य देश में भी इन दोनों एप्स को बंद किया जा रहा है. ब्राजील जैसे कई देशों में भी इन एप्स को बंद किया जा रहा है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही बाइटडांस ने कहा था कि भारत में विगो एप का बहुत बड़ा बिजनेस है.