रांची: आज का पंचांग, आपका दिन शुभ (मंगलमय) हो.
====================
●कलियुगाब्द…….5122
●विक्रम संवत्……2077
●शक संवत्……1942
●रवि……….उत्तरायण
●मास……….आषाढ़
●पक्ष…………कृष्ण
●तिथी…….एकादशी
दुसरे दिन प्रातः 07.51 पर्यंत पश्चात द्वादशी
●सूर्योदय..प्रातः 05.42.03 पर
●सूर्यास्त..संध्या 07.13.41 पर
●सूर्य राशि………मिथुन
●चन्द्र राशि………मेष
●गुरु राशि……..मकर
●नक्षत्र………अश्विनी
दुसरे दिन प्रातः 06.03 पर्यंत पश्चात भरणी
●योग…………शोभन
दोप 01.38 पर्यंत पश्चात अतिगंड
●करण………….बव
संध्या 06.46 पर्यंत पश्चात बालव
●ऋतु…………ग्रीष्म
●दिन……..मंगलवार
====================
★★ आंग्ल मतानुसार :-
16 जून सन 2020 ईस्वी |
====================
★ शुभ अंक………..7
★ शुभ रंग………सफ़ेद
====================
★★ अभिजीत मुहूर्त :-
दोप 12.00 से 12.54 तक।
====================
★★ राहुकाल :-
दोप 03.48 से 05.28 तक।
====================
★★ दिशाशूल :-
उत्तरदिशा – यदि आवश्यक हो तो गुड़ का सेवन कर यात्रा प्रारंभ करें.
====================
★★ चौघडिया :-
प्रात: 09.05 से 10.46 तक चंचल
प्रात: 10.46 से 12.26 तक लाभ
दोप. 12.26 से 02.07 तक अमृत
रात्रि 08.28 से 09.47 तक लाभ ।
====================
★★ आज का मंत्र :-
।। ॐ गौरवर्णाय नम: ।।
====================
★★ सुभाषितानि :-
वृत्यर्थं नातिचेष्टेत सा हि धात्रैव निर्मिता ।
गर्भादुत्पतिते जन्तौ मातुः प्रस्रवतः स्तनौ ॥
◆ अर्थात :- गुजारा चलाने के लिए बहुत दौडधूप करने की जरुरत नहीं, क्यों कि वह तो ब्रह्मा ने व्यवस्था की ही है. गर्भ में से बालक उत्पन्न होते ही मां के स्तन में से दूधप्रसव होने लगता है,
====================
★★ आरोग्यं :-
◆◆ विटामिन सी के लाभ :-
◆ सूरज की किरणों से त्वचा की रक्षा :- वर्तमान में दूषित और हानिकारक वातावरण, के कारण आपके शरीर को कई तरह से नुकसान पहुंचने की संभावना रहती है. इसका सबसे पहले त्वचा पर ही दुष्प्रभाव पड़ता है. सूर्य से आने वाली हानिकारक किरणों से भी आपकी त्वचा को नुकसान पहुंच सकती हैं. फोटोकेमिकल रिएक्शन के कारण डीएनए खराब होने लगता है. विटामिन सी इन सभी परेशानियों से हमें राहत पहुंचाता है.