नई दिल्ली: बॉलीवुड के जिंदादिल एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने सभी को हिला कर रख दिया है. अपनी प्यारी सी मुस्कान से सभी का दिल जीतने वाले सुशांत एक दिन यूं छोड़कर चल जाएंगे, इसके बारे में कभी किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा. रविवार की सुबह सुशांत ने अपने मुंबई वाले घर में फांसी लगाकार सुसाइड कर लिया. जिसके बाद से उनकी मौत को लेकर लोगों के जहन में कई तरह के सवाल पैदा हो रहे हैं. कई सेलेब्स ने तो इसका जिम्मेदार बॉलीवुड इंडस्ट्री को ठहराया है तो कुछ का ये भी कहना है कि वो आर्थिक रूप से परेशान थे.
इसी बीच अब कांग्रेस नेता संजय निरूपम ने भी सीधा सीधा बॉलीवुड पर निशाना साधा है.
उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘सुशांत की फिल्म छिछोरे बॉक्स आफिस पर सफल रही जिसके बाद उन्होंने 7 फिल्में साइन की थी. लेकिन छह महीने में उनके हाथ से ये सारी फिल्में निकल गईं, ऐसा क्यों? फ़िल्म इंडस्ट्री की निष्ठुरता एक अलग लेवल पर काम करती है. इसी निष्ठुरता ने एक प्रतिभावान कलाकार को मार डाला. सुशांत को विनम्र श्रद्धांजलि!
बॉलीवुड को ठहराया जा रहा है सुशांत की मौत का जिम्मेदार
वहीं सिर्फ शेखर कपूर ही नहीं बल्कि इंडस्ट्री के कई सेलेब्स ने सुशांत की मौत का जिम्मेदार बॉलीवुड को ठहराया है. उनका कहना है कि सुशांत कोई स्टार किड नहीं थे, इसलिए उन्हें इंडस्ट्री में नेपोटिज्म का सामना करना पड़ रहा है.
हाल ही में बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर शेखर कपूर ने भी एक ट्वीट किया था जहां वह एक्टर के सुसाइड को बेहद दुखदायी बताया है. शेखर ने कुछ ऐसी बातों का खुलासा भी किया हजोकि अब चर्चा का विषय बन चुका है. शेखर लिखते हैं कि ‘मैं उन लोगों के बारे में जानता हूं जिन्होंने आपको निराश किया, आपको रोने पर मजबूर किया. काश कि मैं पिछले छह माह आपके साथ रह पाता. काश की तुम मेरे साथ होते. तुम्हारे साथ जो हुआ वह उनके कर्म हैं, तुम्हारे नहीं.