गुजरात: गुजरात में कोरोना वायरस के बढ़ते केसों और मौतों की संख्या पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है.
राहुल गांधी ने अपने एक ट्वीट में एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कोरोना वायरस मृत्यु दर के मामले में बीजेपी शासित गुजरात और कांग्रेस शासित राज्यों महाराष्ट्र, राजस्थान, पंजाब, पुडुचेरी, झारखंड और छत्तीसगढ़ की तुलना की है. उन्होंने दावा किया कि गुजरात में कोरोना वायरस की दर 6.25 फीसदी है.
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “कोविड-19 मृत्यु दर- गुजरात 6.25 प्रतिशत, महाराष्ट्र 3.73 प्रतिशत, राजस्थान 2.32 प्रतिशत, पंजाब 2.17 प्रतिशत, पुड्डुचेरी 1.98 प्रतिशत, झारखंड 0.5 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ 0.35 प्रतिशत. गुजरात मॉडल उजागर.”
बता दें कि गुजरात में सोमवार को कोविड-19 के 514 नये मामले आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 24,104 हो गई है. वहीं कोविड-19 से 28 और लोगों की मौत होने के साथ राज्य में अब तक कुल 1,506 लोग इस महामारी में अपनी जान गंवा चुके हैं.
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि उपचार के बाद गत 24 घंटों में संक्रमण मुक्त वाले 339 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई. इसके साथ ही राज्य में 16,672 लोग ठीक हो चुके हैं.
विभाग ने बताया कि राज्य में 5,926 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें से 71 लोगों को जीवन रक्षक प्रणाली (वेंटिलेटर) पर रखा गया है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि गुजरात में अबतक 2,92,909 नमूनों की जांच की गई है.