झारखंड : रांची प्रशासन द्वारा छोटे वाहनों से बच्चों को स्कूल ले जाने पर लगाए गए प्रतिबंध पर रांची के सांसद संजय सेठ को दिल्ली में सत्र के दौरान जानकारी मिली. उन्होंने तुरंत संज्ञान लेते हुए रांची के सीनियर एसपी एवं सिटी एसपी से बात कर अभिभावकों के परेशानियों को देखते हुए, इसे अविलंब वापस लेने को कहा… शहर में कई ऐसे मोहल्ले हैं जहां बस नहीं जा सकती, वहां के बच्चे कैसे स्कूल जाएंगे.
Also Read This:- झारखंड की शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने कहा…सदन को चलाने में विपक्ष का सहयोग जरूरी
बहुत से अभिभावक सुबह काम पर निकल जाते हैं. स्कूल घर से दूर होने के कारण सिर्फ छोटे वाहन ही साधन है. बच्चों के स्कूल लाने ले जाने के लिए इसलिए एक मात्र छोटे वाहन ही जरिया है. अभिभावक और बच्चों के परेशानियों को देखते हुए इसे अविलंब वापस कर कल से पुनः पुरानी व्यवस्था बहाल करें.
रांची के सीनियर एसपी एवं सिटी एसपी ने इस पर सहमति जताते हुए कल से पुनः स्कूली बच्चे छोटे वाहनों से स्कूल आना जाना कर सकेंगे. सांसद संजय सेठ ने सभी छोटे वाहन मालिकों से अपील करते हुए कहा कि “वह अपनी स्ट्राइक समाप्त कर कल से बच्चों को स्कूल पहुंचाने का काम करें प्रशासन की ओर से किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.”