मुम्बई: दुनिया भर में न जाने कितने लोग अवसाद की वजह से आत्महत्या जैसा कठोर कदम उठा लेते हैं. हालांकि धीरे-धीरे लोग समझ रहे हैं कि मानसिक स्वास्थ्य कितना महत्वपूर्ण मुद्दा है. कुछ लोगों ने समय पर अवसाद का इलाज भी करवाया है. आज जानते हैं उन बॉलीवुड सितारों के बारे में जो कभी न कभी डिप्रेशन के शिकार हो चुके हैं.
दीपिका पादुकोण भी डिप्रेशन की शिकार हो चुकी हैं. एक के बाद एक हिट फिल्म देने वाली अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने कुछ साल पहले मीडिया को अपनी डिप्रेशन की समस्या के बारे में बताकर सबको हैरान कर दिया था. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, “मैं बस सोना चाहती थ. वो मेरा बचाव का तरीका था- बस सोते रहना था और उठना नहीं था. हर दिन मुझे उठना था. मुझे काम पर जाना था. हर दिन एक चुनौती थी. मुझे वो जगह ढूंढनी होती जहां मैं रो सकूं. आज तक मुझे अलार्म से डर लगता है.
उदय चोपड़ा ने यश राज फिल्म्सञ की प्रोडक्शन मोहब्बतें से बॉलीवुड में कदम रखा. उदय चोपड़ा ने एक बार अजीब ट्वीट कर सभी को हैरान कर दिया था. उन्होंने लिखा था ‘कुछ घंटों के लिए, मैंने अपना ट्विटर अकाउंट डी-एक्टिवेट कर दिया. ऐसा लगा जैसे मैं मरने के करीब हूं. मुझे लगता है कि यह आत्महत्या करने का एक अच्छा विकल्प है. मैं इसे जल्द ही स्थायी रूप से कर सकता हूं. मैं ठीक नहीं हूं. मैं कोशिश कर रहा हूं लेकिन अभी तक मैं असफल रहा हूं.
शर्लिन चोपड़ा भी डिप्रेशन का शिकार हो चुकी हैं. उन्होंने अपने डिप्रेशन की कहानी सुनाते हुए कहा था- साल 2005 की शुरुआत में, मेरे पापा, जो एक डॉक्टर थे, उनकी मृत्यु कार्डियक अटैक से हुई थी. जिस वक्त मैंने अपने पापा को खोया, उस दौरान मैं कॉलेज में थी. मुझे नहीं पता था कि माता-पिता के बिना कैसे रहना है.
अनुष्का शर्मा ने भी बताया था कि उन्हें एंग्जायटी डिसॉर्डर है और उनका इलाज चल रहा है. एक इंटरव्यू के दौरान कहा, “जब आपके पेट में दर्द होता है, तो क्या आप डॉक्टर के पास नहीं जाते? इतनी आसान सी बात है.”
गर्भाशय के कैंसर के कारण मनीषा कोइराला डिप्रेशन में चली गईं थीं. लेकिन परिवार और दोस्तों का साथ मिलने की वजह से उन्हें फायदा हुआ. उनका कहना है कि वे निराशावादी नहीं हैं, इसलिए डिप्रेशन से भी लड़ना जानती हैं.
बात करें अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की तो उन्होंने तो मौत को गले लगा लिया. कहा जा रहा है कि वह अवसाद के शिकार हो गए थे.