लातेहार: अनलॉक 1.0 के बीच लातेहार में रफ्तार का कहर जारी है, जहां बेकाबू ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिया. इस घटना में सवार महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी.
पूरा मामला चंदवा थाना क्षेत्र के टोरी रेलवे क्रासिंग के पास एनएच22 की है. वहीं हादसा के बाद ट्रक छोड़ चालक और उपचालक फरार हो गये.
वहीं घटना की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस घटनास्थल पहुंच अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है. जानकारी के अनुसार मृतक महिला बारियातू टीओपी क्षेत्र के बचरा गांव की सुनीता देवी पति जग्गु प्रजापति बतायी जा रही है. जो पुत्र के साथ बाइक में सवार होकर लोहरदगा रिश्तेदार के घर जा रही थी.
इसी दौरान क्रासिंग के पास सामने से तेज गति से आ रहा ट्रक ने चपेट में ले लिया. फिलहाल शव के साथ ट्रक को कब्जे में लेकर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है.