रांची: भारत चीन सीमा पर हुए झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए है. जिसके बाद पूरे देश भर में चीन के खिलाफ लोगों का आक्रोश फूट पड़ा है. इसी क्रम में रांची का अल्बर्ट एक्का चौक पर राष्ट्रीय युवा शक्ति के द्वारा चीनी राष्ट्रपति का तस्वीर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया.
वहीं चीनी राष्ट्रपति मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए राष्ट्रीय युवा शक्ति के अध्यक्ष उत्तम यादव ने कहा कि धोखे से भारतीय जवानों को सीमा पर मारा गया है. यह कायरता पूर्ण कार्रवाई है, यदि चीन में इतना ही दम है तो एक भारतीय सैनिक से आमने-सामने टकराकर देखें, चीन को अपनी औकात पता चल जाएगी वहीं भारत सरकार से मांग की गई है कि इसके बदले चीन पर जवाबी कार्रवाई करें.