रांची: झारखंड मुकित मोर्चा, झामुमो ने भाजपा विधायकों को रांची के सरला बिरला विवि के छात्रावास में ठहराये जाने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि लॉकडाउन में छात्रावास में आपदा प्रबंधन कानून की धज्जियां उड़ायी जा रही है और जबरन एक जगह कई लोगों को रोक कर रखा गया है.
झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता सह महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में निर्वाचक मंडल के सभी सदस्य स्वेच्छा से मतदान करते हैं और उनपर कोई व्हिप जारी नहीं होता है. इसलिए आयोग संपूर्ण घटना को लेते हुए अविलंब स्थानीय प्रशासन को आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत विश्वविद्यालय परिसर को खाली करवा कर जबरन लॉकडाउन किये गये राज्यसभा निर्वाचक मंडल के भाजपा सदस्यों को वहां मुक्त कराये और विश्वविद्यालय प्रशासन के विरूद्ध आवश्यक तथा उचित कार्रवाई करें.