रांची: भाजपा के वरिष्ठ नेता एवम विधायक विरंची नारायण ने कहा कि यूपीए गठबंधन ने अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिये मुख्यमंत्री के सरकारी आवास में बैठक कर चुनाव आचार संहिता का घोर उल्लंघन किया है.
चुनाव आचार संहिता सरकारी भवनों का प्रयोग है वर्जित
नारायण ने कहा कि आज मुख्यमंत्री आवास में झामुमो, कांग्रेस एवम राजद सहित अन्य विधायकों की बैठक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सरकारी आवास में राज्य सभा चुनाव की तैयारी को लेकर हुई है. उन्होंने कहा कि बैठक में सोशल डिस्टनसिंग के नियमों का भी अनुपालन नहीं किया गया है.
नारायण ने कहा कि भाजपा चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराते हुए इसपर विधिसम्मत कार्रवाई की मांग करेगी.