रांची : अमर शहीद सिद्धो-कान्हो, चाँद-भैरव के छठी पीढ़ी के वंशज स्व रमेश्वर मुर्मू की संदेहास्पद स्थिति में हुई मृत्यु की घटना को लेकर भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रामकुमार पाहन ने किया. बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित राज्यसभा सांसद सह मोर्चा प्रभारी समीर उराँव ने कहा कि झारखंड राज्य में शहीद के वंशज की संदेहास्पद स्थिति में हुई मृत्यु पर गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ. उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य में शहीद के वंशज की मृत्यु की अभी तक कोई सच्चाई सामने नही आना राज्य सरकार की पुलिसिया प्रणाली पर संदेह दर्शाता है. उन्होंने इस घटना की सीबीआई जांच की मांग किया. पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू ने कहा कि झारखंडी शहीदों के नाम पर झारखंड मुक्ति मोर्चा हमेशा से राजनीति करते आई है. उन शहीदों के नाम पर सत्ता पर काबिज हुए है. आज जब एक शहीद के वंशज की मृत्यु होती है तो सरकार के कान में जूं तक नही रेंगती है. मोर्चा अध्यक्ष रामकुमार पाहन ने कहा कि यह राज्य के लिए दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. राज्य के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के विधानसभा में इतनी बड़ी घटना घटित होने के बाद भी राज्य सरकार मौन धारण की हुई है. यह समझ से परे है. बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक बड़ाईक, प्रदेश महामंत्री बिंदेश्वर उराँव, पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर,पूर्व विधायक शिबशंकर उराँव, भोगेंन सोरेन उपस्थिति थे.