नया रामनगर थाना के अंन्तर्गत साफियासराय ओपी क्षेत्र के इन्द्ररूख पुर्वी पंचायत के चकमासिंह गांव में बदमाशों ने एक सेवानिवृत्त रेलकर्मी से बतौर रंगदारी तीन लाख रुपये की मांग की है.
पीड़ित ने क्षेत्र के दो कुख्यात के विरुद्ध साफियासराय ओपी में मामला दर्ज करा कर अपनी जान की गुहार लगाई है.
जानकारी देते हुए सेवानिवृत्त रेलकर्मी सुरेश तांती ने बताया कि पंचायत के ही आदमपुर गांव निवासी सुरेश यादव का पुत्र अरविंद यादव एवं हलीमपुर गांव निवासी धनसेठ पासवान का पुत्र इंदल पासवान उर्फ इंदला ने तीन लाख रुपये रंगदारी की मांग की है। साथ ही यह धमकी दी है कि अगर दो दिनों के अंदर रकम नहीं मिली तो पुत्र चंन्द्रशेखर का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी जाएगी। मामले को लेकर साफियासराय ओपी में दोनों नामजद बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवा दी है.