गुना : देश ने योग को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दी है. विश्व ने योग के महत्व को समझा है. संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया गया है. योग से तन और मन स्वस्थ्य रहता है. व्यक्ति को निरोगी काया हेतु इसे दैनिक क्रियाओं शामिल करना चाहिए. यह बात आज जिला कार्यालय में 21 जून 2020 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कोविड-19 के मद्देनजर छोटे-छोटे समूहों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आयोजित किए जाने की तैयारियों हेतु विभिन्न विभाग के अधिकारियों की आयोजित बैठक में कलेक्टर एस. विश्वनाथन ने कही. इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत निलेश परीख सहित विभिन्न विभागों के कार्यालय प्रमुख मौजूद रहे.
उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर इस बार सामुहिक योग कार्यक्रम आयोजित नही होंगे. नागरिकों के स्वास्थ्य कि सुरक्षा की दृष्टि से जिला प्रशासन द्वारा नवाचार करते हुए ऑनलाईन जाकर ”21 को योग करेगा गुना” आयोजित किया जाएगा. इस हेतु वेब लिंक जारी किया जा रहा है. जिले के नागरिक, शासकीय सेवक, आठवीं से ऊपर की कक्षाओं के छात्र-छात्राएं, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ताएं, ग्रामीणजन उक्त एप की वेब लिंक के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के दिन प्रात: 7 बजे से 07:45 बजे तक ऑन लाईन जुडकर अपने-अपने घरों, शहरों में पार्को और ग्रामों में छोटे-छोटे समूहों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए योग करेंगे.
कलेक्टर विश्वनाथन द्वारा जिले के सभीजनों से जो किसी गंभीर बीमारी से पीडि़त है या अस्वस्थ्य हैं, को छोडकर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के दिन प्रात: 7 बज से 07:45 बजे तक योग करने हेतु जारी होने वाले एप के वेब लिंक से जुड़ने का आग्रह किया गया है। उन्होंने कहा है कि इसके लिए वे 21 जून 2020 को प्रात: 06:30 बजे वेब लिंक क्लिक कर जुडें और 7 बजे से योग प्रशिक्षक द्वारा जारी निर्देश के अनुसार प्रात: 07:45 बजे तक योगाभ्यास करें.
इसके पूर्व उन्होंने जिला कार्यालय परिसर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के दिन ऑनलाईन योग कराने हेतु स्थल का निरीक्षण किया 21 जून हेतु, आवश्यक व्यवस्थाएं करने तथा 20 जून 2020 को योग का पूर्वाभ्यास कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए.