शिवपुरी: शिवपुरी थाना प्रभारी कोतवाली निरी,बादाम सिंह यादव को मुखबिर से सूचना मिली कि मरघट के पास फहतेपुर शिवपुरी में कुछ लोग हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं. सूचना पर से थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा वरिष्ठ अधिकारीयो के मार्गदर्शन में मुखबिर के बताये स्थान पर पुलिस टीम को ऊनि, अरविंद छरी के नेतृत्व मैं रवाना किया.
पुलिस टीम मरघट के पास फतेहपुर शिवपुरी में दबिश देकर आरोपी राजेश वर्मा पुत्र बाबूलाल वर्मा उम्र 40 साल निवासी भड़वावड़ी थाना सुरवाया, सोनू राठौर पुत्र अशोक राठौर निवासी राजकुमारी बेकरी के पास लूधावली शिवपुरी थाना देहात, आकाश पुत्र बाबू लाल यादव उम्र 22 साल निवासी पन्ना आटा चक्की के पास लुधवली थाना देहात 4,बाल किशन धाकड़ पुत्र माखनलाल धाकड़ उम्र 38 निवासी गगोरा थाना सुरवाया शिवपुरी, सतीश यादव पुत्र अमर सिंह यादव उम्र 20 साल निवासी मदपुरा थाना देहात शिवपुरी को खेलते दबोच कर उनके कब्जे से ताश की गड्डी एवं 10,000 रुपए की नगदी विधिवत जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया.