नई दिल्ली: देश के आठ राज्यों से 19 राज्यसभा सीटों के लिए मतदान जारी है. गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस में कांटे की टक्कर होनी है. गुजरात के मातर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक केसरसिंह जेसंगभाई सोलंकी एम्बुलेंस से विधानसभा पहुंचे. उन्हें तबीयत खराब होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वे सीधे अस्पताल से यहां पहुंचे. राज्य की 3 राज्यसभा सीटों के लिए मतदान जारी है.
गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने कोरोना वायरस (COVID-19)के कारण 10 सीटों पर चुनाव स्थगित कर दिया था. आंध्रप्रदेश और गुजरात में चार सीटों पर चुनाव हो रहे हैं. मध्य प्रदेश और राजस्थान में तीन-तीन सीटों पर चुनाव हो रहे हैं. झारखंड में दो सीटों पर और इसके अलावा मणिपुर, मिजोरम और मेघालय से एक-एक सीटों पर चुनाव हो रहे हैं.