गीतेश अग्निहोत्री,
कानपुर: जिलाधिकारी कानपुर राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने चिकित्सकों को कोविड-19 कोरोना वायरस में अच्छा कार्य करने पर बधाई दी. जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिये कि जनपद में संचालित अल्ट्रासाउड मशीनों, पैथालाॅजी की जांच हेतु एक टीम गठित कर जांच करा ले तथा जो अमान्य तरीके से संचालित हो रहे कार्यो को बंद कराये. उन्होंने कहा कि जो निगरानी समितियां ग्राम पंचायतों में लगायी गयी है. अगर वह कार्य नही कर रही है तो उन्हें चिन्हित कर कार्यवाही की जाये.
जनपदीय स्वास्थ्य समिति शासी निकाय बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने उपस्थित सीएमओ सहित समस्त एमओआईसी को निर्देश दिए कि जननी सुरक्षा योजना, आशा भुगतान, हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर, प्रधानमंत्री वन्दना योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, आयुष्मान भारत योजना, राष्ट्रीय कार्यक्रम आदि की प्रगति समीक्षा की जिनकी प्रगति संतोष जनक नही रही, सम्बन्धित प्रभारी चिकित्साधिकारी/चिकित्साधीक्षक को प्रगति लाने के निर्देश दिये.
जिलाधिकारी ने सभी एमओआईसी, महिला सीएमएस, पुरूष सीएमएस को निर्देश दिये कि जो भी लोग इलाज के लिए अस्पताल में आते है उनका अच्छी तरह से इलाज किया जाये तथा जरूरी दवाईयां भी उपलब्ध करायी जाये व सोशल डिस्टेसिंग का पालन अवश्य किया जाये.
वहीं जिलाधिकारी ने अकबरपुर, रसूलाबाद, संदलपुर के एमओआईसी को टीकाकरण, भुगतान आदि में कम प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए प्रगति लाने के निर्देश दिये. जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जो आशा सही तरीके से कार्य नही कर रही है उनके खिलाफ कडी कार्यवाही की जाये.