लखीसराय: लखीसराय जिला पदाधिकारी शोभेंद्र कुमार चौधरी ने लखीसराय जिले वासियों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य को लेकर आदेश जारी किए हैं.
लखीसराय में कोरोना वायरस से बचाव के मद्देनजर सभी कार्यस्थल, पूजा स्थल, बैंक, होटल, रेस्टोरेंट्स, शॉपिंग मॉल किराने की दुकान, पेट्रोल पंप, सभी प्रकार की दुकान एवं आम लोगों को फेस मास्क लगाना अनिवार्य होगा.
मास्क नहीं लगाने पर सभी पर नियमानुसार होगी कार्रवाई. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष, अंचल पदाधिकारी समय-समय पर सभी जगहों पर सभी प्रतिष्ठानों, बैंक, पेट्रोल पंप पर जाकर व्यक्तिगत एवं संचालकों को निरीक्षण करेंगे.
गलत पाए जाने पर उचित कार्रवाई करेंगे साथ ही पेट्रोल पंप पर बीना मास्क लगाए व्यक्तियों को पेट्रोल या डीजल उपलब्ध नहीं किया जाएगा.