गिरिडीह: गांडेय थाना क्षेत्र के मरगोडीह गांव के बगल में जोकटियाबाद मैदान से पुलिस ने 11 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार उन सभी के पास से 26 मोबाइल, 33 सीम, 19 एटीएम कार्ड, 7 पास बुक, 5 आधार कार्ड और 4 पैन कार्ड जब्त किया गया है.
बता दें कि ये सभी बैंक अधिकारी बनकर ग्राहकों से ठगी करते थे.