रांचीः रांची के मोरहाबादी से शुक्रवार को एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है. इससे पहले रांची के थड़पखना में शुक्रवार को ही एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की पुष्टि हुई. 61 साल के इस कोरोना पॉजिटिव मरीज ने निजी जांच घर में जांच कराई थी.
अब झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1922 हो गई है. इसमें 711 एक्टिव केस है. 1198 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि झारखंड में कोरोना से 11 लोगों की मौत हो चुकी है.