महराजगंज: उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल प्रतिनिधि नौतनवा ने मुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री को सम्बोधित मांगों का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा. व्यापार मंडल प्रतिनिधि नौतनवा के नगर अध्यक्ष संतोष जायसवाल के नेतृत्व में व्यापार मंडल के लोगों ने मंडी समिति में लगने वाली मंडी शुल्क और यूजर टैक्स समाप्त करने के लिए ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में लिखा है कि केन्द्र व राज्य सरकार ने मंडियों के बाहर लगने वाली टैक्स को समाप्त कर दिया है. जिसके लिये हम सभी व्यापारी वर्ग सरकार का आभार व्यक्त करते हैं.
वहीं लोगों ने मांग किया है कि मंडी समिति के अन्दर कारोबारियों से टैक्स ना वसूला जाये. जिसे समाप्त करने की कृपा करें . मंडी समिति में रहने वाले सभी व्यापारी किराया देते हैं.
लोगों ने यह मांग किया है कि यूजर टैक्स और मंडी शुल्क सरकार तत्काल वसूलना बंद करें. इस दौरान बद्री अग्रहरी, संन्तोष अग्रहरी, विंध्याचल अग्रहरी, उमेश बेरीवाला सहित नगर के तमाम व्यापारी गण मौजूद रहे.