सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बता दें कि थाना सदर बाजार क्षेत्र के गलीरा रोड स्टेटस पर एक युवक का शव पड़ा हुआ था. मोहल्ले वासियों ने युवक का शव पड़ा देखा, तो पुलिस को सूचना दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की जांच शुरू कर दी है. युवक की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष बताई जा रही है.
एसपी सिटी विनीत भटनागर ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना सदर बाजार क्षेत्र में एक लगभग 25 से 30 वर्षीय युवक का शव मिला है. युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.