रांची : संजय गांधी मेमोरियल महाविद्यालय रांची के संस्कृत विभाग की ओर से 28 जून को वेबीनार का आयोजन किया जा रहा है. वेबीनार दोपहर 3 बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा. इसका विषय संस्कृत वांग्य में भारतीय संस्कार और संस्कृति: वर्तमान परिप्रेेेेक्ष्य रखा गया है. इस विषय पर वक्ताओं को सुनने के लिए भारत के अलावा जर्मनी, थाईलैंड, संयुक्त राज्य अमेरिका व मॉरिशस सहित अन्य देशों के 750 से अधिक प्राध्यापकों, शोधार्थियों व विद्यार्थियों ने पंजियन कराया है. इस संबंध में विस्तार से जानकारी देते ही महाविद्यालय की संस्कृ्त विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ पंपा सेन विश्वास ने बताया कि कार्यक्रम दो सत्र में होगा. इसके उदघाटन सत्र में रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय, प्रतिकुलपति प्रो कामिनी कुमार, कुलसचिव डॉ अमर कुमार चौधरी, छात्र कल्याण संकायाध्य क्ष डॉ पीके वर्मा, ऑनलाइन गुगल मीट के माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.
इसके बाद शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होगा. इसमें कोल्हान विवि के कुलपति प्रो गंगाधर पंडा, लखनऊ विवि के कला संकाय के अधिष्ठाता एवं संस्कृत के विभागाध्यक्ष प्रो ब्रजेश कुमार शुक्ल, शिल्पकार्न विवि, थाईलैंड में संस्कृत के प्राध्यापक प्रो एनसी पंडा, डी एंजा कॉलेज, कैलीफोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका की प्राध्यापिका प्रो नीलू गुप्ता व हाइडल्बर्ग विवि, जर्मनी में संस्कृत के प्राध्यापक प्रो आनंद मिश्र एवं लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज, गोंडा, उत्तर प्रदेश के संस्कृत के विभागाध्य क्ष डॉ मंशाराम वर्मा निर्धारित विषय पर अपना व्याख्यान ऑनलाइन सभी के समक्ष वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये अपनी बातों को रखेंगे. प्राचार्य डॉ डीएल शर्मा ने कहा कि मानव जीवन में सभ्यता और संस्कृ्ति का अत्यधिक महत्वपूर्ण स्थान है. भारतीय संस्कृति का इतिहास अत्यंत प्राचीन है. संजय गांधी मेमोरियल महावि़द्यालय रांची निरंतर इस प्रकार के शैक्षणिक विमर्श से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा.