रांची: रांची के सांसद संजय सेठ ने आज प्रधानमंत्री द्वारा शुरुआत की गई गरीब कल्याण रोजगार अभियान की सराहना करते हुए कहा इससे हर गांव हर घर को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे.
इस योजना की शुरुआत झारखंड के लातेहार से हो रही है यह भी गर्व का विषय है. कोरोना के इस संकट में हमारे देश के प्रवासी मजदूर भाई बहन को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सशक्त कदम है जिसे गांव में रोजगार और स्वरोजगार से लेकर लघु उद्योग तक के विशाल संभावनाएं हैं.
इस योजना से प्रवासी कामगार को जीविका के अवसर प्रदान होंगे कामगार को उसकी रूचि और उसके कौशल के अनुरुप काम उपलब्ध कराया जाएंगे.
इस स्वरोजगार अभियान के तहद सड़क निर्माण, आवास, बागवानी, पौधरोपण, जल संरक्षण एवं सिंचाई, आंगनबाड़ी का निर्माण, पंचायत भवन, वह जल जीवन मिशन के तहद कई ऐसे कार्य के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा.
125 दिनों तक लगातार लोगों को काम उपलब्ध कराया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक ऐतिहासिक कदम है. इस विकट काल में हमारे प्रवासी भाई बहन को उनके गांव में ही रोजगार उपलब्ध हो पाएंगे. यह जानकारी सांसद प्रेस प्रतिनिधि संजय पोद्दार ने दी.