पटना: पटना के NMCH में एक बार फिर लापरवाही सामने आयी है. कोरोना संक्रमित बुजुर्ग ने अस्पताल परिसर में ही तड़प-तड़प जान दे दी. इस घटना से संबंधित विडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
यह मामला पटना सिटी के अगमकुआं स्थित कोरोना अस्पताल NMCH का है. सारण जिले के रहने वाले 58 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति को कोरोना का इलाज के लिए NMCH में लाया गया.
जहां मरीज का पॉजिटिव रिपोर्ट आते ही अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों ने कोरोना मरीज को परिजनों के सहारे छोड़ दिया. उस मरीज को अस्पताल से स्ट्रेचर भी नहीं मिला. जिससे मरीज के परिजन खुद बुजुर्ग व्यक्ति को लेकर एक वार्ड से दूसरे वार्ड ले जाने लगे.
इधर-उधर ले जाने के क्रम में वह मरीज अस्पताल परिसर में ही गिर पड़ा. गिरने के बाद अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों व सुरक्षा कर्मियों ने उसे उसी हालत में छोड़ दिया. वह मरीज तड़पता रहा. घंटों तड़पने के बाद बुजूर्ग दम तोड़ दिया.
बुजुर्ग मरीज की तड़प-तड़प कर मौत का मंजर को परिजनों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. जहां पीड़ित मरीज के परिजनों ने बिहार सरकार और अस्पताल प्रबंधक की लापरवाही बताते हुए जांच की मांग की है.
वहीं इस पूरे मामले पर अस्पताल अधीक्षक जांच की बात दोहराते हुए दोषियों पर कार्रवाई किये जाने की बात कही.