पापा आप मेरा वो गुरूर हैं जो
कोई भी कभी भी नहीं तोड़ सकता
रांची: माता-पिता किसी भी बच्चे के जीवन में अहम भूमिका रखते हैं. इसी वजह से हर साल फादर्स डे मनाया जाता है. फादर्स डे जून के तीसरे रविवार (3rd Sunday of June) को मनाया जाता है और यह पिता को समर्पित यह खास दिन 21 जून यानी कि आज मनाया जा रहा है. वैसे तो आप चाहें साल के किसी भी दिन अपने पेरेंट्स को स्पेशल फील करा सकते हैं लेकिन फादर्स डे (Father’s Day) खासतौर पर पिता को समर्पित है.
इस मौके को खास बनाने के लिए दुनिया भर में लोग अपने-अपने अंदाज में फादर्स डे सेलिब्रेट कर रहे हैं.
आपको बता दें कि 1909 में सोनोरा लुईश स्मार्ट डॉड (Sonora Louise Smart Dodd) नाम की लड़की ने पिता के नाम इस दिवस को मनाने की शुरुआत की थी. सोनोरा ने 1909 में मदर्स डे के बारे में सुना और उसे महसूस हुआ कि पिता के लिए ऐसा एक दिवस होना चाहिए. लिहाजा उसने एक याचिका दाखिल की. इसके लिए सोनोरा ने यूएस तक में कैंपेन किया और पहली बार साल 1910 में फादर्स डे मनाया गया.