- फोन में डुअल कैमरा सेंसर है, इसमें 12MP का प्राइमरी और 13MP का सेकेंडरी कैमरा है
- रैम और स्टोरेज के हिसाब से फोन दो वैरिएंट 4GB+64GB और 6GB+128GB में उपलब्ध है
गैजेट : नोकिया ने अपने मिडरेंज स्मार्टफोन नोकिया 8.1 के 4GB और 6GB रैम के दोनों वैरिएंट की कीमतों में 7 हजार रुपए की कटौती कर दी है। अब यह स्मार्टफोन नोकिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर नई कीमतों के साथ दिखाई दे रहे हैं।
ऑफिशियल वेबसाइट पर नोकिया 8.1 के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 19,999 रुपए (पुरानी कीमत 26,999 रुपए) और 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 22,999 रुपए (पुरानी कीमत 29,999 रुपए) हो गई है।
फोन | नई कीमत | पुरानी कीमत | अंतर |
नोकिया 8.1(4GB+64GB) | 19,999 रु. | 26,999 रु. | 7,000 रु. |
नोकिया 8.1(6GB+128GB) | 22,999 रु. | 29,999 रु. | 7,000 रु. |