सरायकेला:- सरायकेला-खरसावां जिले के सिविल सर्जन डॉ0 हिमांशु भूषण बरवार ने बताया कि जिले मे आज 816 सैंपल (ट्रूनेट/आरटीपिसीआर) जांच मे 12 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.
सिविल सर्जन ने बताया कि सभी संक्रमित मरीज मे गम्हरिया प्रखंड से 08 एवं सरायकेला प्रखंड से 01,राजनगर से 01, कुचाई से 02 है. जिनका का उम्र क्रमशः 15 वर्ष से 60 वर्ष के बीच है तथा सभी संक्रमित मरीज में 07 पुरुष है और 05 महिला है . उन्होंने बताया कि जिले में आज कोरोना संक्रमण से कोई भी मरीज स्वस्थ नहीं हुए है . जिले मे अब सक्रिय मामलों की संख्या 171 हो गई है .

