लखीसराय : लखीसराय रामगढ़ प्रखंड के दूरडीह उत्क्रमित मध्य विद्यालय में गांव के ही कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा पानी के लिए लगे पाइप और नल को छतिग्रस्त कर दिया. घटना के समय स्कूल बंद था. इसकी जानकारी होने पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोलश्वरी रजक के द्वारा रामगढ़ थाना चौक में लिखित आवेदन दिया गया. साथ ही स्कूल की सुरक्षा को लेकर थाना प्रभारी से आग्रह भी किया गया. उन्होंने कहा कि हमारा स्कूल सुरक्षित नहीं है. असामाजिक तत्वों द्वारा स्कूल में लगे नल और पाइप को तोड़ दिया गया है. तथा साथ ही कक्षा 3 के गेट को और मोटर को ढकने के लिए लगा ढक्कन को भी तोड़ दिया गया है. इससे यह ज्ञात होता है. कि उन लोगों के द्वारा मोटर को भी चोरी करने का इरादा था. लेकिन किसी कारणवश वह मोटर को नहीं निकाल पाए .