नई दिल्ली: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज अफसर जेजई की कार शनिवार को दुर्घटनाग्रास्त हो गई और इस हादसे में वो घायल हो गए. नेशनल टीम के इस विकेटकीपर ने अपनी टीम के खिलाफ आखिरी मैच पिछले साल नवंबर में लखनऊ में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. इस मैच में अफगानिस्तान की टीम को हार मिली थी. जेजई के कार एक्सीडेंट की खबर के बारे में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व मीडिया मैनेजर इब्राहिम मोहम्मद ने अपने ट्विटर पर शेयर किया.
उन्होंने जो तस्वीर शेयर की है उसमें कार की हालत बेहद बुरी दिख रही है जो डराने वाली है. राहत की खबर ये है कि बेशक कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन क्रिकेटर के सिर्फ सिर में चोट आई और उन्हें अन्य कोई नुकसान नहीं पहुंचा. इब्राहिम ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें दिख रहा है कि जेजई के सिर पर चोट आई है. उन्होंने इस खिलाड़ी के जल्दी ठीक होने की भी कामना की.
अफसर जेजई मौूजूदा अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बेहतरीन विकेटकीपर-बल्लेबाजों में से एक हैं. साल 2013 में उन्होंने अपनी टीम के लिए डेब्यू किया था और 26 साल के इस खिलाड़ी को अब तक बेस्ट मौका शायद नहीं मिल पाया है. मोहम्मद शहजाद काफी लंबे वक्त तक विकेटकीपर के तौर पर टीम की पहली पसंद थे. साल 2015 वनडे वर्ल्ड कप में शहजाद को टीम में शामिल नहीं किया था तो उनकी जगह जेजई ने ही अफगानिस्तान के लिए सभी छह लीग मैच खेले थे. उस वर्ल्ड कप से बाद भी उन्हें वनडे टीम में रेगुलर खेलने का मौका नहीं मिला. हालांकि टेस्ट मैच में वो टीम के रेगुलर विकेटकीपर हैं. उन्होंने अपनी टीम के लिए तीन टेस्ट, 17 वनडे और एक टी 20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.