कर्नाटक: राजधानी बंगलूरू में 38 पुलिस कर्मियों के कोरोना की चपेट में आने के बाद से बंगलूरू पुलिस आयुक्त भास्कर राव ने एक गजब का आदेश जारी किया है.
उनका कहना है कि यदि पुलिस किसी आरोपी या अपराधी को गिरफ्तार करती है तो पुलिस कर्मी उसे पहले बाहर कहीं नहलाएं. सार्वजनिक शौचालय में उसके कपड़े बदलवाएं. इसके बाद उसे थाने लेकर आएं.
रिपोर्ट के मुताबिक, बंगलूरू में कोरोना की वजह से दो पुलिस कर्मियों की मौत हो चुकी है. इसे लेकर पुलिस आयुक्त का कहना है कि जहां भी संभव है, वहां किसी भी संदिग्ध को गिरफ्तार करने से पहले नहलाकर उसके कपड़े बदलवाए जाएं. इसके अलावा थाने लाए गए संदिग्ध की कोरोना जांच की जाए. उसकी रिपोर्ट आने तक कोई भी उसके ज्यादा पास न जाए.
बता दें कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने बंगलूरू में बढ़ते कोरोना मामलों को नियंत्रित करने के उपायों पर चर्चा करने के लिए आज संबंधित अधिकारियों और विभागों की एक आपात बैठक बुलाई है.