मुम्बई: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने हिलाकर रख दिया है. उनकी मौत के बाद कई ऐसे सितारे हैं जो खुलकर फिल्म इंडस्ट्री में भाई- भतीजावाद होने की बात कर रहे हैं. हर एक शख्स के दिमाग में एक ही सवाल घूम रहा है कि आखिर क्यों एक हंसता- मुस्कुराता चेहरा सबको ऐसे रुला गया. सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या क्यों की?
इसका जवाब तो फिलहाल किसी के भी पास नहीं है और पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. लेकिन सुशांत की आत्महत्या ने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया है. सोशल मीडिया के साथ ही सितारे भी डिप्रेशन और नेपोटिज्म पर खुलकर बात कर रहे हैं.
इसमें से एक मशहूर गायक सोनू निगम भी हैं. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सोनू निगम ने एक वीडियो के जरिए फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री में गुटबाजी करने का खुलासा किया था. अब उन्होंने अपना एक और वीडियो जारी किया जिनमें उन्होंने टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार पर आरोप लगाया है.
आपको बता कि देश के अलग-अलग हिस्सों में बॉलीवुड हस्तियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. लोग सड़कों पर उतरकर नारेबाजी कर रहे है. वहीं सोशल मीडिया पर भी लगातार सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने के लिए मुहिम चलाई जा रही है. अब इस मामले में कई राजनेताओं ने आगे बढ़कर सीबीआई से इस घटना की जांच कराने की मांग की है.