ओडिशा: कोरोना वायरस संकट के बीच प्राकृतिक आपदाओं के आने का दौर जारी है. कभी भूकंप के झटके तो कभी चक्रवाती तूफान देश के कई हिस्सों में दस्तक दे रहे हैं. वहीं, अम्फान तूफान के बाद एक बार फिर ओडिशा पर एक नए चक्रवाती तूफान का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग की तरफ से नए तूफान की चेतावनी जारी की गई है.
विभाग के मुताबिक, ओडिशा के अंदरूनी इलाकों और आसपास के क्षेत्रों सहित समुद्री क्षेत्रों में 2.1 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर के बीच दक्षिण की ओर झुकाव वाला चक्रवात बनता दिखाई दे रहा है.
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि समुद्र तल पर गर्त उत्तर-पश्चिम राजस्थान से लेकर उत्तर मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ के उत्तरी हिस्सों, झारखंड के दक्षिणी भागों और ओडिशा के उत्तरी भागों में बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी तक जाता है और यह समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर बन रहा है.
बताया गया है कि यह अगले तीन दिन में उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ सकता है. विभाग ने लगातार इस पर नजर बनाई हुई है और एहतियात के तौर पर समुद्र तट से लोगों को दूर रहने को कहा गया है.