चोरौत (सीतामढ़ी): चोरौत प्रखंड में जनता दल-यू द्वारा बूथ जीतो चुनाव जीतो अभियान के तहत जनता दल-यू के बूथ अध्यक्ष एवं बूथ सचिव का बैठक चोरौत उत्तरी, पूर्वी, पश्चिमी पंचायत में किया गया, जिसकी अध्यक्षता सुधीर पूर्वे ने किया. जिसमें पंचायत स्तरीय बूथ कमिटी का गठन किया गया.
बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों को जन जन तक पहुंचाने हेतु अभियान चलाने का निर्णय लिया गया.
बैठक में प्रखंड जनता दल-यू अध्यक्ष ओमप्रकाश राय, पूर्व विधायक जयनंदन यादव, पूर्व मुखिया मुकेश कुमार सिंह, अमर चौधरी, राम हिर्दय ठाकुर, जब्बार अंसारी, नथूनी पूर्वे, हरेंद्र झा, युगेश्वर राउत, चुन्नु राय, भाग्यनारायन मिश्र, निजामुद्दीन अंसारी आदि उपस्थित थे.