रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज हजारीबाग जिला के कटकमदाग प्रखंड की तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रीति सिन्हा के खिलाफ दो वेतन वृद्धि पर रोक का दंड यथावत रखे जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है.
उनके विरुद्ध मनरेगा योजनाओं में प्रत्येक प्रखंड में न्यूनतम प्रतिदिन 100 मानव दिवस प्रति पंचायत सृजन के लक्ष्य के विरुद्ध मात्र 19, मानव दिवस के सृजन करने के साथ-साथ डोभा निर्माण का कुल लक्ष्य 507 के विरुद्ध मात्र 81 डोभा का क्रियान्वयन प्रारंभ कराने का आरोप है.
इसके अलावा उन्होंने मात्र 28 प्रतिशत जॉब कार्ड का सत्यापन कराया. विभागीय निर्देशों के विरूद्ध उन्होंने वित्तीय वर्ष 2014-15 और 2015-16 तथा 2016-17 के लंबित योजनाओं को पूरा नहीं कराने, मनरेगा योजनाओं के तहत कुल 13 प्रतिशत विलंबित भुगतान का मामला रहने एवं मात्र 6 प्रतिशत परिसंपत्तियों का ही जियो टैगिंग कराने का आरोप है.